रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. novak djokovic can break Federers record says del potro
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (15:28 IST)

फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोकोविच : डेल पोत्रो

फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जोकोविच : डेल पोत्रो - novak djokovic can break Federers record says del potro
न्यूयॉर्क। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो का मानना है कि नोवाक जोकोविच अपने कैरियर में रोजर फेडरर का 20 ग्रैंडस्लैम का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी बन सकते हैं। जोकोविच ने डेल पोत्रो को 6-3, 7-6, 6-3 से हराकर तीसरा अमेरिकी ओपन और 14वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
 
 
डेल पोत्रो ने कहा कि वह फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके नाम 14 ग्रैंडस्लैम हो चुके हैं और इस साल उन्होंने दो खिताब जीते। वह फिट है और उनके पास अच्छी टीम है। उम्मीद है कि वह, रफेल नडाल और फेडरर ग्रैंडस्लैम के लिए यूं ही एक दूसरे से भिड़ते रहेंगे। उन्हें इस तरह इतिहास रचते देखकर अच्छा लगता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ISSF विश्व चैंपियनशिप : जूनियर पुरुष स्कीट टीम स्वर्ण की होड़ में, अनीश चूके