• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic
Written By
Last Modified: सिंगापुर , गुरुवार, 23 जुलाई 2015 (19:29 IST)

सिंगापुर स्लेमर्स की अगुवाई करेंगे जोकोविच

सिंगापुर स्लेमर्स की अगुवाई करेंगे जोकोविच - Novak Djokovic
सिंगापुर। विंबलडन खिताबधारी और विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच इंटरनेशनल प्रीमियर लीग टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे सत्र में में लीग की फ्रेंचाइजी सिंगापुर स्लेमर्स की अगुवाई करेंगे।
   
दो से 20 दिसम्बर तक चलने वाली इस बहुराष्ट्रीय लीग में सिंगापुर की तरफ से पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस मोया, स्विटजरलैंड की युवा सनसनी बेलिंडा बेनसिस, मौजूदा 12वें नंबर की चेक गणराज्य के कैरोलिना प्लिसकोवा, ब्राजील के शीर्ष युगल खिलाड़ी मार्सेलो मेलो और ऑस्ट्रेलिया के उभरते स्टार निक किर्गियोस जैसे सितारे शिरकत करेंगे।
        
विश्व के पांच शहरों में आयोजित होने वाली इस लीग में विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लेने की पुष्टि की है। लीग में पांच फ्रेंचाइजी जापान वारियर्स, इंडियन एसेस, यूएई रॉयल्स, फिलीपींस मैवरिक्स और सिंगापुर स्लेमर्स हिस्सा लेंगी। 
 
लीग के दूसरे सत्र का आगाज जापान में दो दिसंबर से होगा जबकि समापन सिंगापुर के इंडोर स्टेडियम में 18 से 20 दिसंबर के बीच होने वाले ग्रैंड फाइनल के साथ होगा। आईपीटीएल के संस्थापक और प्रबंध निदेशक महेश भूपति ने कहा 'लीग के पिछले सत्र की सफलता से हम उत्साहित हैं। 

एशिया के बाहर होने वाली इस अनूठी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने इसका लुत्फ उठाया। लीग के दूसरे सत्र के यहां होने पर हमें बेहद खुशी है। टेनिस प्रशंसक एक और रोमांचक आएजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।' (वार्ता)