शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mumbai City FC will participate in the eSports Challenge for the first time
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (16:47 IST)

मुंबई सिटी एफसी पहली बार भाग लेगा ईस्पोर्ट्स चैलेंज में

Indian Super League Franchise
मुंबई। इंडियन सुपर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई सिटी एफसी और सिटी फुटबॉल ग्रुप (सीएफजी) के स्वामित्व वाले अंतरराष्ट्रीय क्लब पहली बार एक साथ मिलकर 13 जून को ग्रुप वाले वैश्विक ‘ईए स्पोर्ट्स फीफा 20’ चैलेंज की मेजबानी करेंगे।
 
मुंबई सिटी एफसी द्वारा गुरुवार को जारी बयान के अनुसार सीएफजी फीफा चैलेंज में प्रो-फीफा खिलाड़ी और ईस्पोर्ट्स टीमों के अलावा ग्रुप के पुरुष और महिला टीमों के फुटबॉलर वर्चुअल पिच पर अपना कौशल दिखाएगे। 
 
आठ क्लब - मैनचेस्टर सिटी, न्यूयार्क सिटी एफसी, मेलबर्न सिटी एफसी, योकोहामा एफ मारिनोस, गिरोना एफसी, मोंटेवीडियो सिटी टॉर्क, सिचुआन जियूनियू एफसी और मुंबई सिटी एफसी - मैचों की कई सीरीज और गेमिंग चैलेंज में हिस्सा लेंगे। 
 
मुंबई सिटी एफसी का प्रतिनिधित्व 28 साल के मिडफील्डर रॉलिन बोर्जेस करेंगे, जिनके साथ तीन प्रशंसक होंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड का दौरा करने की प्रशंसा की