सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals launches initiative to raise funds for Kovid-19 Relief Fund
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (19:21 IST)

राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने की पहल शुरू की

Rajasthan Royals
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर धन जुटाने की पहल शुरू की है।

फ्रेंचाइजी ने फेसबुक पर इस मुहिम के लिये एक पेज बनाया है जिसमें दान करने वाले राजस्थान में महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘ग्राम चेतना केंद्र’ के लिए योगदान कर सकते हैं।

राजस्थन रॉयल्स पहले ही राजस्थान में 100,000 लोगों के भोजन के लिए धनराशि दे चुका है। टीम के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बार्थाकुर ने धन जुटाने की पहल के बारे में बात करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में अपनी टीम के घरेलू राज्य की मदद के लिए यह बीड़ा उठाने का फैसला किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जिंदगी के विशेष क्षणों में से एक: इमरान ताहिर