शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Without any tampering, franchise wants full IPL: KKR CEO Mysore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जून 2020 (15:24 IST)

किसी भी छेड़छाड़ के बिना पूर्ण IPL चाहती हैं फ्रेंचाइजी : केकेआर सीईओ मैसूर

किसी भी छेड़छाड़ के बिना पूर्ण IPL चाहती हैं फ्रेंचाइजी : केकेआर सीईओ मैसूर - Without any tampering, franchise wants full IPL: KKR CEO Mysore
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर का कहना है कि कोरोनावायरस से प्रभावित कैलेंडर में जगह बनाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारूप में किसी भी तरह की ‘छेड़छाड़’ उन्हें स्वीकार्य नहीं होगी।मैसूर ने गुरुवार को दावा किया कि सभी फ्रेंचाइजी चाहती हैं कि यह टूर्नामेंट अपने पूर्ण स्वरूप में आयोजित हो। 
 
कोविड-19 महामारी के चलते मार्च में लगे लॉकडाउन के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब भी चीजें स्पष्ट नहीं हैं कि इसे इस साल आयोजित किया जाएगा या नहीं, लेकिन ट्वेंटी20 विश्व कप को लेकर चल रही अनिश्चितता के कारण अक्टूबर-नवंबर में एक विंडो बनने की संभावना लग रही है। 
 
मैसूर ने वर्चुअल प्रेस कांफेंस में पत्रकारों से कहा, ‘एक चीज जो मैं महसूस करता हूं और हम इस बारे में काफी शिद्दत से महसूस करते हैं कि हमें आईपीएल के प्रारूप में कोई छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने पश्चिम बंगाल में अम्फान और कोविड-19 राहत कार्य के लिए केकेआर सहायता वाहन लांच करने के मौके पर कहा, ‘इसका प्रारूप काफी विशेष है। 
 
मुझे लगता है कि सभी का विचार यही है कि हमें यह टूर्नामेंट पूर्ण प्रारूप में आयोजित करना चाहिए, इसमें उतने ही संख्या के मैच होने चाहिए और सभी खिलाड़ी इसका हिस्सा बनें।’ ऐसे भी सुझाव आ रहे हैं कि आईपीएल को विदेशी खिलाड़ियों के बिना आयोजित किया जा सकता है क्योंकि कई देशों ने यात्रा संबंधित पाबंदियां लगाई हुई हैं और इसके मैचों की संख्या कम कर दी जाए ताकि यह छोटी विंडो में पूरा हो जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नई शिक्षा नीति में पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे खेल : किरेन रीजीजू