मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Miami Open, Alexandra Zvereva, Kevin Anderson
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (17:19 IST)

ज्वेरेव और एंडरसन 'मियामी ओपन' के सेमीफाइनल में

ज्वेरेव और एंडरसन 'मियामी ओपन' के सेमीफाइनल में - Miami Open, Alexandra Zvereva, Kevin Anderson
मियामी। चौथी सीड जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने धीमी शुरुआत के बाद बोर्ना कोरिच को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका मुकाबला पाब्लो कारीनो बुस्ता से होगा। ज्वेरेव का अब 16वीं सीड स्पेन के बुस्ता के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच होगा जिन्होंने 6ठी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ चुनौतीपूर्ण तीनों सेटों के मैच में 6-4, 5-7, 7-6 से जीत अपने नाम की।


पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में बिजली फेल हो जाने के कारण मुकाबलों में 1 घंटे से अधिक की देरी हुई। इसके बाद जर्मन खिलाड़ी ने कोरिच के खिलाफ मैच में धीमी शुरुआत की और दूसरे गेम में 2 ब्रेक अंकों का सामना किया। लेकिन इसके बाद स्थिति संभालते हुए दोनों सेटों में क्रोएशियाई खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक करते हुए लगातार सेटों में मैच जीत लिया।

करियर के 3 मैचों में यह जर्मन खिलाड़ी की कोरिच के खिलाफ पहली जीत भी है। ज्वेरेव का अब 16वीं सीड स्पेन के बुस्ता के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच होगा जिन्होंने 6ठी सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ चुनौतीपूर्ण तीनों सेटों के मैच में 6-4, 5-7, 7-6 से जीत अपने नाम की।

एक अन्य सेमीफाइनल में 5वीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो का मैच 14वीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर से होगा। जर्मन खिलाड़ी ने बिजली फेल होने के बारे में कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता और उन्होंने यह समय एनबीए मैच देखकर बिताया।

उन्होंने माना कि शुरुआती 6 अंक गंवाना अच्छा नहीं था और उनकी शुरुआती धीमी थी लेकिन अंतत: वे मैच जीत गए। ज्वेरेव के लिए अब बुस्ता की चुनौती कठिन रहेगी, जो अच्छी फॉर्म में हैं और पिछले मैचों में केवल 12 गेम ही हारे हैं।

बुस्ता ने भी करियर के 5 मैचों में पहली बार एंडरसन को हराया। 2 घंटे 42 मिनट के संघर्ष के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को जीत नहीं मिली लेकिन मास्टर्स 1000 में वे सभी 10 क्वार्टर फाइनल हार गए हैं। इस वर्ष न्यूयॉर्क ओपन में एटीपी टूर खिताब जीतने के बाद वे एकापुल्को तथा पुणे में उपविजेता रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेलों के बहाने मानव तस्करी, भारतीय पत्रकार गिरफ्तार