• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Miami Open, Alexandre Zvereva, Nick Kergios, Marin Silich
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 मार्च 2018 (20:01 IST)

मियामी ओपन : ज्वेरेव ने किर्गियोस को किया बाहर, सिलिच भी बाहर

Alexandre Zvereva
मियामी। जर्मनी के युवा स्टार एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के 'बैड ब्‍वॉय' निक किर्गियोस को लगातार सेटों में 6-4,6-4 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 20 साल के जर्मन खिलाड़ी करियर के तीसरे मास्टर्स टूर्नामेंट को जीतने के लिए खेल रहे हैं और अंतिम आठ में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से भिड़ेंगे, जिन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को तीन सेटों के संघर्ष 7-6, 4-6, 6-4 से मात दी।


चौथी सीड ज्वेरेव ने अपने शुरुआती दो राउंड में तीन सेटों के मैच खेले लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चौथे राउंड में लगातार सेटों में हराकर बाहर कर दिया। 22 वर्षीय किर्गियोस ने पहले सेट में लगातार तीनों गेम जीतकर 5-4 पर बढ़त बनाई, लेकिन ज्वेरेव ने 34 मिनट में सेट निपटा दिया। किर्गियोस पिछले दो वर्षों में मियामी में सेमीफाइनल तक ही पहुंच सके हैं।

इसके अलावा अमेरिका के जॉन इस्नर ने दूसरी सीड क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 7-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली और अब वह 19वीं सीड दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन से भिड़ेंगे जिन्होंने जोओ सोसा को आसानी से 6-4, 6-3 से हराया।

इस जीत से चुंग ने लगातार दूसरे टूर्नामेंट के अंतिम आठ में जगह बना ली। उन्होंने इससे पहले नंबर एक रोजर फेडरर को इंडियन वेल्स में हराया था। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने फिलीप क्राजिनोविच को 6-4, 6-2 से हराकर लगातार 14वीं जीत अपने नाम की। वह इंडियन वेल्स में विजेता रहे थे।

अगले राउंड में वे मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे, जिन्होंने जेरेमी चार्डी को 6-3, 6-4 से हराया। स्पेन के पाब्लो कारीनो बुस्ता ने हमवतन फर्नांडो वरदास्को को 6-0, 6-3 से हराकर करियर के दूसरे मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। बुस्ता अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने 20 साल के अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसिस टियाफो को 7-6 6-4 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्मिथ-वॉर्नर को बीसीसीआई ने दिया बड़ा झटका, आईपीएल से किया बाहर