शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nick Kergios, Australian Tennis Player
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (01:15 IST)

चोट के बाद मैच से हटे निक किर्गियोस

चोट के बाद मैच से हटे निक किर्गियोस - Nick Kergios, Australian Tennis Player
वॉशिंगटन। ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस एटीपी सिटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के 1 मैच के दौरान कंधे की चोट के कारण मुकाबले से हट गए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे पहले विंबलडन में भी चोट के कारण मुकाबले को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे।
 
22 वर्षीय निर्कियोस का यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट हैं, जब वे चोट के कारण मैच को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए हैं। किर्गियोस अमेरिकी खिलाड़ी टेनी सेंदग्रेन के खिलाफ मुकाबले में 3-6, 0-3 से पीछे चल रहे थे तभी दाएं कंधे में चोट के कारण वे मुकाबले को बीच में छोड़कर बाहर हो गए। 
 
किर्गियोस ने बाद में कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से संघर्ष कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इससे पहले विंबलडन में भी चोट के कारण मुकाबले को बीच में ही छोड़कर बाहर हो गए थे। 
 
किर्गियोस को टूर्नामेंट के पहले दौर में बाई मिली थी और तीसरे दौर में उन्हें जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले में उतरना था। इससे पहले ज्वेरेव ने जॉर्डन थॉमसन की गलतियों का फायदा उठाते हुए थॉमसन को 4-6, 6-3, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं कनाडा के मिलोस राओनिक ने फ्रांस के निकोलस माहूत को 7-6, 7-6 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। 
 
महिलाओं में दूसरी सीड फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच ने जर्मनी की तत्जाना मारिया को 7-5, 3-6, 6-3 और कनाडा की यूजिनि बोकार्ड ने 8वीं सीड अमेरिका की क्रिस्टिना मैकहेल को 7-6, 6-0 से पराजित किया। (वार्ता)