मियामी ओपन : ज्वेरेव और इस्नर में होगी खिताबी भिड़ंत
मियामी। चौथी सीड जर्मन खिलाड़ी एलेक्सांद्र ज्वेरेव ने स्पेनिश खिलाड़ी पाब्लो कारीनो बुस्ता को 7-6, 6-2 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां वे पुरुष एकल का खिताब हासिल करने के लिए अमेरिका के जॉन इस्नर से भिड़ेंगे।
14वीं सीड अमेरिकी खिलाड़ी ने एक अन्य सेमीफाइनल में इंडियन वेल्स चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 6-1, 7-6 से हराकर पहली बार मियामी फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ 5वीं सीड पोत्रो की लगातार 15 मैच जीतने का क्रम टूट गया। बुस्ता ने ओपनिंग सेट में ज्वेरेव को कड़ी टक्कर दी लेकिन जर्मन खिलाड़ी ने मैच में संयम दिखाया और दूसरे सेट में 2 बार 16वीं सीड विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस ब्रेक की।
ज्वेरेव ने मैच के बाद कहा कि मुझे पहले सेट में लगा कि मैंने अच्छा नहीं खेला है और काफी गलतियां कीं। मैं टाईब्रेक में कुछ कमजोर पड़ गया। मुझे लगा कि मैं हार जाऊंगा इसलिए मैंने कुछ विनर्स लगाए और खुश हूं कि पहला सेट जीत गया।
ओपनिंग सेट के टाईब्रेक में ज्वेरेव ने बैकहैंड विनर्स से सेट प्वॉइंट जीता और 6-4 पर उन्होंने बुस्ता को फोरहैंड पर गलती करने को मजबूर कर दिया। क्रैंडन पार्क पर खेले गए मैच में दूसरे सेट के तीसरे गेम में जर्मन खिलाड़ी ने क्रॉसकोर्ट बैकहैंड लगाया और 7वें गेम में बुस्ता की सर्विस ब्रेक की। उन्होंने 88 मिनटों में सेमीफाइनल मैच जीत लिया।
20 साल के जर्मन खिलाड़ी अब 7वें एटीपी टूर और तीसरे मास्टर्स 1,000 खिताब के लिए रविवार को फाइनल में 14वीं सीड इस्नर से भिड़ेंगे। ज्वेरेव और इस्नर के बीच अभी तक 3 मैच हुए हैं, जिसमें जर्मन खिलाड़ी का रिकॉर्ड 3-0 है। उन्होंने गत वर्ष इटालियन ओपन सेमीफाइनल में इस्नर को हराया था। इससे पहले इस्नर ने पोत्रो को अपनी बेहतरीन सर्विस और ग्राउंड स्ट्रोक से थकाया।
अमेरिकी खिलाड़ी ने शुरुआत में ही पोत्रो की सर्विस ब्रेक कर दी और मात्र 27 मिनट में पहला सेट जीत लिया। लेकिन दूसरा सेट चुनौतीपूर्ण रहा जिसे अर्जेंटीना के खिलाड़ी टाईब्रेक में ले गए जिसमें इस्नर ने बैकहैंड विनर से मैच प्वॉइंट जीता और मैच अपने नाम किया। (वार्ता)