मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova Birmingham Classic Grass Court Tournament
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (21:43 IST)

मारिया शारापोवा बर्मिंघम से कोर्ट पर वापसी करेंगी

मारिया शारापोवा बर्मिंघम से कोर्ट पर वापसी करेंगी - Maria Sharapova Birmingham Classic Grass Court Tournament
लंदन। पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा बर्मिंघम क्लासिक ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट से कोर्ट पर वापसी करेंगी। ब्रिटेन लॉन टेनिस एसोसिएशन ने बुधवार को यह घोषणा की। 18 से 24 जून तक होने वाला यह टूर्नामेंट सत्र के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन के लिए अभ्यास टूर्नामेंट है।

शारापोवा का 2015 के विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पहला ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट होगा। 30 वर्षीय शारापोवा ने 2004 और 2005 में बर्मिंघम खिताब जीता था।  उन्हें पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया था, लेकिन पैर की चोट के कारण उन्हें इस टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और फिर वे पूरे ग्रास कोर्ट सत्र से बाहर हो गई थीं। बर्मिंघम टूर्नामेंट में विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा, ब्रिटेन की नंबर एक जोहाना कोंटा और चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा भी हिस्सा लेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गरीब बच्चों के लिए 'सेलिब्रिटी मैच' खेलेंगी फिल्मी हस्तियां