रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova BNP Paribas Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: इंडियन वेल्स (अमेरिका) , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (14:49 IST)

इंडियन वेल्स के पहले दौर में हारीं शारापोवा

Maria Sharapova
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। मारिया शारापोवा बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में तीन साल में पहली बार खेलते हुए पहले दौर में ही जापान की नाओमी ओसाका के खिलाफ 4-6, 4-6 से हार गईं। इस टूर्नामेंट को दुनिया की 41वें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा इससे पहले दो बार जीत चुकी हैं।


शारापोवा पहले सेट में 1-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 से बराबरी करने में सफल रहीं, लेकिन दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी ओसाका ने अपनी सर्विस बचाकर स्कोर 5-4 किया और फिर शारापोवा के डबल फाल्ट पर सर्विस गंवाने से पहले सेट जीत गईं। दूसरे सेट में भी शारापोवा ने 2-4 से पिछड़ने के बाद 4-4 से बराबरी हासिल की लेकिन ओसाका ने अगले दोनों गेम जीतकर डेढ़ घंटे में मैच अपने नाम किया।

समंथा स्टोसुर ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका की लारेन डेविस को 3-6, 6-3, 6-3 से हराया। बेलिंडा बेनसिच ने मैच पॉइंट बचाने के बाद टीमिया बाबोस को 1-6, 6-1, 7-6 से हराया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
धोनी और कर्स्टन नहीं चाहते थे विराट कोहली बनें टीम इंडिया का हिस्सा