रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova OUT of Dubai tournament
Written By
Last Modified: दुबई , शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (08:29 IST)

शारापोवा और कीस दुबई चैंपियनशिप से हटे

शारापोवा और कीस दुबई चैंपियनशिप से हटे - Maria Sharapova OUT of Dubai tournament
दुबई। पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा और यूएस ओपन फाइनलिस्ट अमेरिका की मैडिसन कीस अगले सप्ताह होने वाली दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप से हट गए हैं।
 
टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि शारापोवा ने बाजू में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया हैं। पांच बार की ग्रैंड सलेम चैंपियन 2006 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट में उतरने वाली थीं और उन्होंने इसके लिए वाइल्ड कार्ड भी स्वीकार कर लिया था। शारापोवा सोमवार को कतर ओपन के पहले राउंड में बाहर हो गई थीं और उनकी मौजूदा रैंकिंग 41 है।
 
विश्व की 14 वें नंबर की खिलाड़ी कीस को दुबई में अपना पदार्पण करना था लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत-दक्षिण अफ्रीका छठवां वन डे : मैच का ताजा हाल