गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ban fans peongkhang olympic
Written By
Last Updated :गेंगनियोंग , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (19:32 IST)

प्रतिबंध के बावजूद प्रशंसकों ने लहराया रूस का झंडा

Ban
गेंगनियोंग। प्योंगचांग ओलंपिक में रूस पर प्रतिबंध के कारण रूसी खिलाड़ी भले ही ओलंपिक ध्वज तले खेल रहे हैं लेकिन प्रशंसक गर्व के साथ रूस का झंडा लहराते नजर आ रहे हैं।

कई प्रशंसकों का कहना है कि प्रतिबंध ने उन्हें अपने देश की नुमाइंदगी के लिए और प्रेरित कर दिया है। रूसी खिलाड़ी इन खेलों में अपने ध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

प्रशंसकों का कहना है कि इस फैसले ने उन्हें और देशभक्त बना दिया है और वे खिलाड़ियों का बताना चाहते हैं कि रूसी प्रशंसक उनके लिए यहां हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो के रिकॉर्ड गोल से रियाल ने पीएसजी को पीटा