गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (16:28 IST)

मोदी के गले लगो, देश लूटो और भाग जाओ

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बहुत आसान रास्ता बन गया है कि प्रधानमंत्री से मेल-जोल बढ़ाओ और देश को लूटो तथा बाहर भाग जाओ। 

गांधी ने इस मामले में टि्वटर पर किए गए अपने तंज में इस लूट का शीर्षक दिया है, 'भारत को लूटने की गाइड - नीरव मोदी'। उन्होंने इस गाइड के आधार पर आगे का रास्ता इस प्रकार बताया है, 'पहले प्रधानमंत्री के गले लगो, दावोस में उनके साथ दिखाई दो।


फिर इस मेल-जोल का इस्तेमाल करते हुए 12 हजार करोड़ रुपए चुराओ और बाद में माल्या की तरह देश से बाहर भाग जाओ। इस दौरान सरकार मुंह फेरकर दूसरी ओर देखती रहेगी।' उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसके मामा ने पंजाब नेशनल बैंक में फर्जीवाड़ा कर 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लेन देन किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सरकार की साठगांठ के बिना कोई देश नहीं छोड़ सकता