गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal Punjab National Bank Scam
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (16:35 IST)

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सरकार की साठगांठ के बिना कोई देश नहीं छोड़ सकता

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सरकार की साठगांठ के बिना कोई देश नहीं छोड़ सकता - Arvind Kejriwal Punjab National Bank Scam
नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए बड़े घोटाले के खुलासे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार की शह के बिना विजय माल्या हो या कोई और देश से भाग नहीं सकता।
 
केजरीवाल ने साढ़े ग्यारह हजार करोड़ रुपए के इस घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर ट्विटर के जरिए हमला बोला। केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर अनदेखी का आरोप मढ़ा। उन्होंने लिखा कि क्या यह संभव है कि नीरव मोदी हो या विजय माल्या बिना भाजपा सरकार के साथ साठगांठ से देश छोड़ सकता है।
 
घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने गुरुवार को कहा कि घोटाले की रकम को वसूलने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। इस घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बैंक का कहना है कि यह घपला 2011 का है जिसकी जानकारी पिछले महीने ही सामने आई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इन स्मार्ट फोन पर मिलेगा जियो कैश बैक का शानदार ऑफर