रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asela Gunaratne, Sri Lanka Cricket
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (21:06 IST)

चोटिल असेला गुणारत्ने टी-20 सीरीज से बाहर

चोटिल असेला गुणारत्ने टी-20 सीरीज से बाहर - Asela Gunaratne, Sri Lanka Cricket
कोलंबो। श्रीलंका के ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने चोट के कारण मेजबान बांग्‍लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।


बोर्ड ने कहा कि गुणारत्ने फील्डिंग के समय चोटिल हो गए थे और उनके दाएं बाजू में चोट लग गई थी। वे अब स्वदेश लौट आएंगे और फिर उनका एमआरआई कराया जाएगा।

श्रीलंका और बांग्‍लादेश के बीच पहला टी-20 मैच मीरपुर के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में गुरुवार को और दूसरा और आखिरी मैच रविवार को सिल्हट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीरीज में 5-1 के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत