बांग्लादेश की श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत
ढाका। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के लगातार दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में श्रीलंका को 163 से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की यह वनडे में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।
इससे उसने 2012 में वेस्टइंडीज को खुलना में 160 रन से हराया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ 84 रन बनाने वाले तमीम ने फिर से 84 रन की पारी खेली। उनके अलावा शाकिब ने 67 और मुशफिकर रहीम ने 62 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 320 रन बनाने में सफल रहा जो श्रीलंका के खिलाफ उसका सर्वोच्च स्कोर है।
शाकिब ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 47 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ने श्रीलंका को 32.3 ओवर में 157 रन पर ढेर कर दिया। शाकिब के अलावा कप्तान मशरेफी मुर्तजा और रूबेल हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। (भाषा)