• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Celebrity match Mumbai film stars Abhishek Bachchan,
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (22:07 IST)

गरीब बच्चों के लिए 'सेलिब्रिटी मैच' खेलेंगी फिल्मी हस्तियां

गरीब बच्चों के लिए 'सेलिब्रिटी मैच' खेलेंगी फिल्मी हस्तियां - Celebrity match Mumbai film stars Abhishek Bachchan,
मुंबई। अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और डिनो मोरिया जैसे सितारों सहित ऑल-स्टार फुटबॉल क्लब से जुड़ी 18 फिल्मी हस्तियां 2000 वंचित बच्चों के लिए 22 अप्रैल को मुंबई में सेलिब्रिटी मैच खेलेंगी। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन भारत के प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच इम्पैक्ट गुरु डॉट कॉम के सहयोग से भारत के सबसे बड़े गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए धन जुटाने के उद्देश्य से इस मैच का आयोजन कर रहा है।

देश के 22 राज्यों के 77 जिलों में गैर वंशानुगत बच्चों के लिए जागरूकता पैदा करने और वंचित बच्चों के कल्याण के लिए धन जुटाने का एक प्रभावी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इम्पैक्ट गुरु गैर सरकारी संगठनों, गैर-लाभकारी संस्थाओं, चिकित्सा या व्यक्तिगत कारणों के लिए धन जुटाने के लिए भारत का एक प्रमुख क्राउडफंडिंग मंच है।

मैजिक बस ने वंचित बच्चों के लिए 60 लाख रुपए जुटाने का लक्ष्य तय किया है। इस अभियान के तहत अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और डिनो मोरिया जैसे सितारों सहित ऑल-स्टार फुटबॉल क्लब से जुडी 18 फिल्मी हस्तियां 2000 वंचित बच्चों के लिए सेलिब्रिटी मैच खेलेंगी।

मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन इस अभियान में आर्थिक सहयोग करने वालों को ऑल-स्टार फुटबॉल क्लब से जुड़े फिल्मी सितारों से मिलने का अवसर प्रदत्त करेगी। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत रस्तोगी ने बताया कि गरीबी उन्मूलन के इस अभियान में भारतीय सिनेमा की कुछ प्रसिद्ध हस्तियों ने अपना समर्थन देना स्वीकार किया है।

मैजिक बस फाउंडेशन इम्पैक्ट गुरु के सहयोग से वंचित बच्चों का कौशल विकास करते हुए इन बच्चों के सुरक्षित, स्थिर और उज्ज्वल भविष्य की आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे।

मैजिक बस के साथ लंबे समय से जुड़े अभिषेक बच्चन ने कहा, 'मैजिक बस फाउंडेशन के केंद्रों पर मैंने महसूस किया है कि इस संगठन ने वंचित बच्चों के जीवन में खुशी लाने का और उनके समग्र विकास के लिए काफी काम किए हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे युवाओं को सशक्त करके हमारे देश के भविष्य को उन्नत बनाने में इस अभियान का अमूल्य योगदान रहेगा।'

अर्जुन कपूर ने भी अपने प्रशंसकों से दान करने के लिए आग्रह करते हुए कहा, 'मैं इस सिलेब्रिटी मैच के लिए उत्साहित हूं लेकिन मैं उससे भी अधिक इस बात के लिए रोमांचित हूं कि वंचित बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। मैं अपना योगदान दूंगा और मुझे विश्वास है कि दुनिया भर के प्रशंसक मेरे साथ गिविंग गोल पर अपना अनुदान देंगे।' रणवीर कपूर ने गिविंग गोल्स के बारे में ट्वीट करके प्रशंसकों को मैजिक बस का समर्थन करने के लिए दान और समर्थन देने का आह्वान किया। 
ये भी पढ़ें
आईपीएल-11 : राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर मैच का ताजा हाल