रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Manika Batra more of a liability than asset as an Indian paddler
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (16:01 IST)

मनिका बत्रा साबित हो रही है महिला टेबल टेनिस टीम के लिए सिरदर्द, विश्व टीम चैंपियनशिप में मिली हार

मनिका बत्रा साबित हो रही है महिला टेबल टेनिस टीम के लिए सिरदर्द, विश्व टीम चैंपियनशिप में मिली हार - Manika Batra more of a liability than asset as an Indian paddler
चेंगदू: श्रीजा अकुला और दीया चितले ने शानदार जीत दर्ज की, लेकिन स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा अपने दोनों मैच हार गई जिससे भारतीय महिला टीम को शनिवार को यहां आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।भारतीय पुरुष टीम ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया और ग्रुप दो के शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और विश्व में 44वें नंबर की बत्रा दुनिया की आठवें नंबर की यिंग हान के सामने नहीं टिक पाई। जर्मन खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 3-0 (11-3 11-1 11-2) से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।

विश्व की 77वें नंबर की श्रीजा ने इसके बाद अपने से अधिक रैंकिंग की नीना मित्तलहम को 3-0 (11-9 12-10 11-7) से हराकर भारत को वापसी दिलाई।इसके बाद विश्व में 122वें स्थान की दीया ने सबाइन विंटर पर कड़े मुकाबले में 3-1 (11-9 8-11 11-6 13-11) से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिला दी।

एशियाई खेलों की पदक विजेता बत्रा ने अपने दूसरे मैच में दमदार शुरुआत की, लेकिन वह पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी मित्तलहम से 1-3 (11-7 6-11 7-11 8-11) से हार गई जिससे मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया। श्रीजा निर्णायक मैच में यिंग से 0-3 (3-11 5-11 4-11) हार गई।
Tennis

भारतीय महिला टीम ग्रुप पांच में तीसरे स्थान पर है।इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।हरमीत देसाई ने एल्मुरोड खोलिकोव को 3-0 (11-9 11-9 11-1) से, जी साथियान ने अब्दुलअज़ीज़ एनोरबोएव को 3-0 (11-3 11-6 11-9) और मानव ठक्कर ने शोखरुख इस्कंदर को 3-0 (11-8 11-5 11-5) से हराया।

इस जीत से भारत ग्रुप दो में जर्मनी और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय पुरुष टीम का अगला मुकाबला जर्मनी से जबकि महिला टीम का चेक गणराज्य से होगा।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खिलाफ 41 रन की जीत से भारत ने शुरु किया एशिया कप का सफर