रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. malaysia open 2018 sindhu enter in second round praneeth out
Written By
Last Modified: बुकित जलील , बुधवार, 27 जून 2018 (16:23 IST)

मलेशिया ओपनः सिंधु पहुंची दूसरे दौर में, प्रणीत बाहर

मलेशिया ओपनः सिंधु पहुंची दूसरे दौर में, प्रणीत बाहर - malaysia open 2018 sindhu enter in second round praneeth out
बुकित जलील। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी भारत की पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली, हालांकि पुरुष शटलर बी. साई प्रणीत हारकर बाहर हो गए।
 
 
तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले दौर के मुकाबले में 14वीं वरीय जापान की आया ओहोरी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 26-24, 21-15 से हराया। इसी के साथ सिंधु ने जापानी खिलाड़ी के खिलाफ करियर में अपना विजयी रिकॉर्ड 4-0 पहुंचा दिया है।
 
राष्ट्रमंडल खेलों की रजत विजेता सिंधु अब दूसरे दौर में मलेशिया की यिंग यिंग ली से भिड़ेंगी, जो दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला मैच होगा।
 
पुरुष एकल के पहले ही दौर में 21वीं रैंक प्रणीत को हार झेलनी पड़ी। भारतीय खिलाड़ी को चीनी ताइपे के वांग झू वेई ने 32 मिनट में 21-12, 21-7 से लगातार गेमों में आसानी से हराया और अपना करियर रिकॉर्ड प्रणीत के खिलाफ 3-0 पहुंचा दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
30 साल में 800 फुटबॉल इकट्ठा कर इस पूर्व रेफरी ने बनाया म्यूजियम