• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Korich, Kohlschreiber, croatia open
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 जुलाई 2015 (15:19 IST)

कोरिच, कोलश्रेइबेर क्रोएशिया ओपन के दूसरे दौर में

कोरिच, कोलश्रेइबेर क्रोएशिया ओपन के दूसरे दौर में - Korich, Kohlschreiber, croatia open
उमाग। क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच ने मार्सेल ग्रानोलेर्स को 6-3, 6-3 से हराकर क्रोएशिया ओपन टेनिस के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
सातवीं वरीयता प्राप्त कोरिच ने 11 में से चार ब्रेक प्वाइंट भुनाए और 35 विनर लगाए। अब उनका सामना ब्रिटेन के एजाज बेडेने से होगा।
 
जर्मनी के छठी वरीयता प्राप्त फिलीप कोलश्रेइबर ने कोलंबिया के सैंटियाओ गिराल्डो को 6-3, 6-2 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। आठवीं वरीयता प्राप्त स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान भी स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा को 7-6, 6-7, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए।(भाषा)