एनबीए टीम में ड्राफ्ट किये जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी पर लगा दो साल का प्रतिबंध
नई दिल्ली: एनबीए टीम में ड्राफ्ट किये जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सतनाम सिंह भामरा पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग उल्लंघन के कारण दो साल का प्रतिबंध लगाया है।
सतनाम पिछले वर्ष डोप टेस्ट में विफल रहे थे। नाडा के अनुसार 25 वर्षीय सतनाम हिगेनामाइन के सेवन के दोषी पाए गए थे जिसे विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 2017 में प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल किया था।
सतनाम पर पिछले वर्ष नवम्बर में अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था। सतनाम दक्षिण एशियाई खेलों के लिए बेंगलुरु में एक तैयारी शिविर के दौरान नाडा के टेस्ट में दोषी पाए गए थे। सतनाम पर लगाया गया प्रतिबंध पिछले साल 19 नवम्बर से शुरू होगा और अगले साल 19 नवम्बर को समाप्त होगा।(वार्ता)