• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. indian junior hockey team anounced for sultan of johor cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (15:32 IST)

सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम घोषित

सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम घोषित - indian junior hockey team anounced for sultan of johor cup
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप टूर्नामेंट के लिए भारत की जूनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। भारत की इस 18 सदस्यीय जूनियर टीम की कमान डिफेंडर मंदीप मोर को सौंपी गई है, वहीं शिलानंद लाकड़ा उप-कप्तान की भूमिका में होंगे। 
 
 
मलेशिया में छह से 13 अक्टूबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मेजबान टीम, न्यूजीलैंड, जापान, आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के खिलाफ पांच राउंड-रोबिन मैच खेलेगी। राउंड-रोबिन मैचों के बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच 13 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, वहीं बाकी बचीं चार टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी। 
 
एचआई के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने कहा, हमने इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मिलने वाले अनुभव को देखते हुए 18 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है। हमें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी इस खिताब के लिए अन्य टीमों को अच्छी चुनौती दे सकते हैं। भारत की जूनियर पुरुष टीम का पहला सामना आठवें सुल्तान ऑफ जोहोर कप में छह अक्टूबर को मलेशिया की टीम से होगा।
 
भारतीय जूनियर टीम इस प्रकार है : 
गोलकीपर : कमालबीर सिंह, पंकज कुमार रजाक
डिफेंडर : सुमन बैक, मोहम्मद फराज, सोमजीत, मंदीप मोर (कप्तान), प्रिंस, वरिंदर सिंह 
मिडफील्डर : यशदीप सिवाच, हरमनजीत सिंह, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, हसप्रीत सिंह
फॉरवर्ड : गुरुसाहबजीत सिंह, अभिषेक, प्रभजोत सिंह और शिलानंद लाकड़ा (उप-कप्तान)
ये भी पढ़ें
मैच के दौरान टेनिस खिलाड़ी को सलाह देने वाले अंपायर लाहयानी निलंबित