रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. sajan bhanwal enters 77kg greco roman final at junior world championship
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (12:38 IST)

साजन जूनियर विश्व चैंपियनशिप के 77 किग्रा ग्रीको रोमन फाइनल में

Junior World Championships
नई दिल्ली। भारत के साजन भानवाल ने स्लोवाकिया के तरनावा में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के 77 किग्रा ग्रीको रोमन फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत पदक पक्का किया।
 
 
जुलाई में जूनियर एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के साजन ने सेमीफाइनल में युक्रेन के दमित्रो गारदुबेई को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टेंपेयर में 2017 विश्व जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साजन स्वर्ण पदक के मुकाबले में रूस के इस्लाम ओपिएव से भिड़ेंगे।
 
राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन साजन ने क्वार्टर फाइनल में नार्वे के पेर एंडर्स क्यूर को हराया था। साजन के अलावा दो अन्य भारतीयों विजय और सागर ने भी क्रमश: 55 किग्रा और 63 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और अब वे कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया कप : भारत-पाकिस्तान के बीच हुए इतने मुकाबले, जानिए आंकड़ों में कौन है भारी