शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MaryKom reduces 2 KG weight in 4 hours
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 18 सितम्बर 2018 (18:32 IST)

मैरीकॉम ने इस तरह 4 घंटे में कम किया 2 किलो वजन, जीता गोल्ड मेडल

मैरीकॉम ने इस तरह 4 घंटे में कम किया 2 किलो वजन, जीता गोल्ड मेडल - MaryKom reduces 2 KG weight in 4 hours
नई दिल्ली। चार घंटे में दो किलो वजन कम करना, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन लंबी यात्रा के बाद पोलैंड पहुंची भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को थकान के बावजूद इस चुनौती को पूरा करना था। उन्होंने न केवल 2 किलो वजन कम किया, बल्कि अपने गले को गोल्ड मेडल से भी सजाया।
 
 
पोलैंड के गिलवाइस में हाल ही संपन्न 13वें सिलेसियन मुक्केबाजी टूर्नामेंट लिए मैरीकॉम जब वहां पहुंची तो  उनका वजन दो किलो ज्यादा था और टूर्नामेंट के लिए वजन करने के लिए उनके पास चार घंटे का समय था।  उन्होंने ना सिर्फ इस चुनौती को पूरा किया बल्कि टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया जो इस साल का  उनका तीसरा पीला तमगा है।
 
पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने स्वदेश वापसी के बाद एक साक्षात्कार में कहा, 'हम लगभग तीन-साढ़े तीन बजे सुबह पोलैंड पहुंचे और टूर्नामेंट के लिए वजन कार्यक्रम सुबह साढ़े सात बजे होना था। मुझे 48 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेना था और मेरा वजन उससे दो किलो ज्यादा था।'
 
ओलंपिक कांस्य पदकधारी 35 साल की इस मुक्केबाज ने कहा कि मेरे पास वजन कम करने के लिए लगभग  चार घंटे का समय था ऐसा नहीं करने पर मैं डिस्क्वालीफाई हो जाती। मैंने लगातार एक घंटे तक स्कीपिंग  (रस्सी कूद) की और फिर मैं वजन के लिए तैयार थी।
 
उन्होंने कहा कि हमारे लिए अच्छी बात यह थी कि जिस विमान में हम यात्रा कर रहे थे वह लगभग पूरा खाली  था इसलिए मैं पैर फैलाकर अच्छे से सो सकी ताकि वहां पहुंचने पर ज्यादा थकावट नहीं रहे। नहीं तो मुझे नहीं  पता कि मैं टूर्नामेंट में भाग ले पाती या नहीं। 
 
मणिपुर की यह खिलाड़ी टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में स्वर्ण जीतने वाली इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। मैरीकॉम दो महीने में 36 साल की हो जाएंगी लेकिन इस मुक्केबाज ने यह साफ कर दिया कि वह 2020 ओलंपिक तक अपना खेल जारी रखेंगी। 
ये भी पढ़ें
हांगकांग के सलामी बल्लेबाजों ने किया कमाल, भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूटे