गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sultan Johor Hockey Cup, Vivek Sagar Prasad, Hockey India
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (16:53 IST)

विवेक संभालेंगे 'जोहोर कप' में भारतीय टीम की कमान

विवेक संभालेंगे 'जोहोर कप' में भारतीय टीम की कमान - Sultan Johor Hockey Cup, Vivek Sagar Prasad, Hockey India
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर टीम की घोषणा कर दी, जो इसी महीने शुरू होने जा रहे 7वें सुल्तान जोहोर कप में हिस्सा लेने के लिए मलेशिया दौरे पर जाएगी। मलेशिया के जोहोर बाहरू में 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले जोहोर हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व विवेक सागर प्रसाद को दिया गया है जबकि उपकप्तानी का जिम्मा प्रताप लाकड़ा संभालेंगे।
 
भारतीय टीम प्रतिष्ठित जोहोर कप की तैयारियों के लिए 11 सितंबर से ही लखनऊ के साई सेंटर में अभ्यास कर रही है। जूनियर टीम के संभावित खिलाड़ियों ने मुख्य कोच जूड फेलिक्स के मार्गदर्शन में खेल की बारीकियों के साथ नई तकनीक पर काफी मेहनत की है। इन्हीं खिलाड़ियों में से मलेशिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम को चुना गया है।
 
भारतीय टीम जोहोर कप में 1 वर्ष के बाद हिस्सा ले रही है। आखिरी बार वर्ष 2015 में 5वें जोहोर कप में भारतीय टीम दूसरे पायदान पर रही थी, जहां उसे फाइनल में ब्रिटेन से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि यहां पोडियम फिनिश से खिलाड़ियों ने अच्छा अनुभव हासिल किया जिससे उन्हें लखनऊ में हुए जूनियर विश्वकप में खिताब जीतने में भी मदद मिली।
 
कोच फेलिक्स ने टीम चयन को लेकर कहा कि हमारी जूनियर पुरुष टीम पिछले काफी समय से ट्रेनिंग कर रही है और उसका लक्ष्य आगामी जोहोर कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। हमारे पास जूनियर स्तर पर काफी अच्छे खिलाड़ियों का पूल है और यह टूर्नामेंट इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मंच प्रदान करेगा। यह हमारे भविष्य में विश्व कप खिताब को अपने पास रखने के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद करेगा।
 
भारतीय टीम को जोहोर कप में 5 टीमों जापान, मलेशिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के साथ राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलना है। फेलिक्स ने बताया कि जोहोर कप से पूर्व टीम 17 अक्टूबर तक अपनी तैयारियों को जारी रखेगी।
 
टीम इस प्रकार है : 
गोलकीपर- पंकज कुमार रजक, सेंथामिज अरासू शंकर। डिफेंडर- सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा (उपकप्तान), सुखजीत सिंह, वरिंदर सिंह, मनदीप मोर, संजय। मिडफील्डर- हरमनजीत सिंह, रबीचन्द्र सिंह मोइरांगथेम, विवेक सागर प्रसाद (कप्तान), विशाल सिंह, विशाल अंतिल। फॉरवर्ड- शैलेन्द्र लाकड़ा, रोशन कुमार, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह।
(वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी वर्ल्ड लीग : भारत का पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला