मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. umpire mohamed lahyani has been suspended for helping nick kyrgios during us open
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 सितम्बर 2018 (15:44 IST)

मैच के दौरान टेनिस खिलाड़ी को सलाह देने वाले अंपायर लाहयानी निलंबित

मैच के दौरान टेनिस खिलाड़ी को सलाह देने वाले अंपायर लाहयानी निलंबित - umpire mohamed lahyani has been suspended for helping nick kyrgios during us open
लॉस एंजिलिस। ऑस्ट्रेलिया के निक किरियोस को यूएस ओपन के मैच के दौरान सलाह देने के कारण आलोचना झेलने वाले अंपायर को दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। स्वीडन के अधिकारी मोहम्मद लाहयानी ने पिछले महीने उस समय विवाद खड़ा कर दिया था जब वह फ्रांस के बेनोइत पेयरे के खिलाफ किरियोस के दूसरे दौर के मुकाबले के दौरान अपनी चेयर से उतरकर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सलाह देने आ गए थे।
 
 
यूएस ओपन ने बाद में कहा कि लाहयानी ने अपने आचरण से प्रोटोकाल तोड़ा है। लाहयानी को किरियोस को यह कहते हुए सुना गया था कि मैं आपकी मदद करना चाहता हूं। जब लाहयानी उनकी मदद करने आए थे, तब किरियोस पहले सेट गंवाना के बाद दूसरे सेट में भी 0-3 से पीछे थे। 
 
लाहयानी ने किरियोस से कहा था कि यह तुम नहीं हो। मैं जानता हूं। मैंने तुम्हारे मैच देखे हैं। तुम महान खिलाड़ी हो। किरियोस ने इसके बाद अगले 25 में से 19 गेम जीतकर मुकाबला 4-6, 7-6 (8/6), 6-3, 6-0 से अपने नाम किया। मंगलवार को एटीपी के हवाले से लिखी गई खबरों में दावा किया गया कि 52 साल के लाहयानी को इस घटना के कारण दो हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
खराब फार्म को लेकर शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा...