• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian hockey team, PR Sreejesh
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 11 नवंबर 2016 (20:42 IST)

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होंगे रघुनाथ, श्रीजेश चोट के कारण बाहर

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान होंगे रघुनाथ, श्रीजेश चोट के कारण बाहर - Indian hockey team, PR Sreejesh
बेंगलुरु। गोलकीपर पीआर श्रीजेश चोट के कारण बाहर हो गए जिनकी जगह अनुभवी ड्रैग फ्लिकर वीआर रघुनाथ ऑस्ट्रेलिया में इस महीने के आखिर में 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की अगुवाई करेंगे।
रघुनाथ को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में आराम दिया गया था। वे श्रीजेश की गैरमौजूदगी में भारत की 18 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीजेश को मलेशिया के कुआंटन में हुई एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के दौरान घुटने में चोट लगी थी। डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह टीम के उपकप्तान होंगे। आकाश चिकते गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि उत्तरप्रदेश के अभिनव कुमार पांडे दूसरे गोलकीपर होंगे।
 
भारत के मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि अभिनव शिविरों में रहा है। उसे पहले घुटने में चोट लगी थी लेकिन उसने दमदार वापसी की है और हम शिविर में उसके प्रदर्शन से खुश हैं। श्रीजेश के अलावा स्ट्राइकर एसवी सुनील और रमनदीप सिंह भी यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। सुनील रियो ओलंपिक में लगी कलाई की चोट से उबर नहीं सके हैं जबकि रमनदीप फिट नहीं हैं।
 
कोच ने कहा कि श्रीजेश और सुनील रिहैबिलिटेशन के लिए साइ सेंटर पर रहेंगे। श्रीजेश ने खुद जूनियर टीम के गोलकीपरों के साथ रहने की इच्छा जताई है। वह अगले सप्ताह पद संभाल रहे डेव स्टानिफोर्थ की मदद करेगा। ओल्टमेंस जूनियर टीम के साथ काम करेंगे जबकि स्ट्रेटेजिक कोच रोजर वान जेंट ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कल अच्छी बल्लेबाजी करने पर जीत सकते हैं : पुजारा