• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप मैच प्रीव्यू
  4. Players to watch out for in Afghanistan vs South Africa Semifinal
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 26 जून 2024 (18:48 IST)

AFGvsSA सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार

इतिहास बनाकर फाइनल में प्रवेश के इरादे से उतरेगा अफगानिस्तान

AFGvsSA सेमीफाइनल में इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार - Players to watch out for in Afghanistan vs South Africa Semifinal
AFGvsSA ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से उत्साहित अफगानिस्तान टी-20 विश्‍व कप में गुरुवार सुबह खेलने जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन के दम पर फाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगा।

टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका दूसरी टीम है जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है तो दूसरी ओर अफगानिस्तान है जिनके लिए इस टूर्नामेंट में सफर किसी सपने के सच होने जैसा रहा है। अफगानिस्तान ने सुपर आठ में ऑस्ट्रेलिया को हराया है इससे उनका मनोबल ऊंचा है और ग्रुप स्‍तर में अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका एक बार को मुश्किल में डाल दिया था आखिर में डेविड मिलर ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

अफगानिस्तान ने पहली बार किसी विश्‍वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाई हैं। वेस्‍टइंडीज की पिचें अफगानिस्तान के गेंदबाजों को रास आ रही हैं तथा वे दक्षिण अफ्रीका को फंसाने का मद्दा रखते हैं।

ऐसा देखा गया है कि दक्षिण अफ्रीका बड़े मुकाबलों में जीत नहीं हासिल कर पाती है। दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने इस चोकर्स का दाग मिटाने का अवसर होगा। हालांकि अफ्रीका को अपने प्रतिद्वंदी अफगानिस्तान को को हल्के में लेने की भूल कतई नहीं करनी चाहिए।

टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में चल रहे नवीन उल हक ने पावरप्‍ले स्पिनर की गैर मौजूदगी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फजलहक फारूकी पर दबाव को कम किया है। ट्रेविस हेड को आउट करने वाली उनकी गेंद कमाल की थी, जो लेग स्‍टंप पर पिच हुई और फ‍िर गिरकर बाहर की ओर निकली और स्‍टंप्‍स में जा लगी। यह टूर्नामेंट की बेहतरीन गेंदों में से एक थी। नवीन को धीमी गति की गेंद करने में महारथ है और वेस्‍टइंडीज की पिचों पर वह डेथ ओवरों में बल्‍लेबाजो के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं।

वहीं हाइनरिक क्‍लासन ने वर्ष 2023 की शुरुआत से टी-20 क्रिकेट में स्पिनरों के खिलाफ 182.12 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस समूह में क्‍लासन का स्‍ट्राइक रेट सबसे बेहतर है।

सोमवार को बंगलादेश के खिलाफ मैच में कीपिंग करते समय पहले ओवर में ही रहमानउल्‍लाह गुरबाज के घुटने में चोट लगी थी और उन्‍होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया था। इसके बाद पूरे मैच में मोहम्‍मद इशाक ने सब्‍सटीट्यूट कीपर के तौर पर क्षेत्ररक्षण किया था। अब यह देखना होगा कि गुरबाज सेमीफाइनल मैच के लिए फिट हैं या नहीं। अगर गुरबाज समय तक ठीक नहीं हो पाते हैं तो अफगानिस्‍तान हजरतउल्‍लाह जजई को उनकी जगह शीर्ष पर खिला सकती है और इशाक बतौर कीपर और मध्‍य क्रम बल्‍लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच में बारिश संभावना कम है। लेकिन अगर बारिश के कारण गुरुवार के दिन मैच नहीं हो पाता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। यदि हालात ऐसे हो जाते हैं कि रिजर्व डे पर भी मैच करवा पाना संभव ना हो तो अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जायेगा और अफगानिस्तान बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के बाद अब इंग्लैंड की बारी, लेना है 10 विकेटों की हार का बदला