गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. India vs England fixtures always leaves nostalgia in T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2024 (15:55 IST)

T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड

T20I World Cup में INDvsENG के मैच रहते हैं यादगार, बराबरी पर है आमने-सामने का रिकॉर्ड - India vs England fixtures always leaves nostalgia in T20I World Cup
ENGvsINDइंग्लैंड बनाम भारत दूसरे सेमीफाइनल के लिए जीतने के लिए कमर कस रहे हैं। दोनों ही टीमें फॉर्म में है लेकिन भारत अविजित रहने के कारण ज्यादा मजबूत लग रहा है। दोनों ही टीमों में कांटे के मुकाबले देखे गए हैं।

जहां तक टी-20 विश्वकप की बात करें तो भारत और इंग्लैंड दोनों ही 4 बार आमने सामने हुए हैं। दोनों ही टीमों ने 2-2 बार जीत अर्जित की है। साल 2007 में जब भारत इंग्लैंड का सामना हुआ था तो वह आज भी युवराज सिंह के 6 छक्कों के लिए जाना जाता है।

उस मैच में एंड्र्यू फ्लिंटॉफ ने युवराज सिंह को चिढ़ा दिया था जिसका कोप भजन स्टुअर्ट ब्रॉड बने थे। साल 2009 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने सामने हुई। यह मै भारत हारा और इसका पूरा दोष रविंद्र जड़ेजा की धीमी पारी पर आया। इस पारी से वह भारत में विलेन बन गए। कल जब रविंद्र जड़ेजा मैदान पर उतरेंगे तो यह याद जरुर रखेंगे।

तीसरी बार भारत इंग्लैंड का सामना टी-20 विश्वकप 2012 में हुआ। यहा भारत ने इंग्लैंड पर विशाल जीत अर्जित की। भारत के लिए हरभजन सिंह ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला। पूरी इंग्लैंड की टीम महज 80 रनों पर आउट हो गई।

इसके बाद दोनों ही टीमों का सामना उस ही मोड़ पर हुआ जहां कल होने वाला है। दोनों टीमें पहली बार टी-20 विश्वकप के नॉक आउट मैच में आमने सामने हुई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी कर 172 रन बनाए। लेकिन इसके बाद जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स का तूफान देखने को मिला। कोई भी भारतीय गेंदबाज इस मैच में विकेट नहीं ले पाया और भारत को 10 विकेटों से हार मिली।

कुल कुल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात की जाए तो भारत का आंशिक पलड़ा भारी है। भारत इंग्लैंड अब तक 23 बार सबसे छोटे प्रारुप में आमने सामने हुआ है जिसमें से 12 बार भारत की जीत हुई है और 11 बार इंग्लैंड जीता है।
ये भी पढ़ें
भारत और अफगानिस्तान के बीच फाइनल की दुआ कर रहे हैं अफगान शरणार्थी