भारतीय गोल्फर भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीता
नटाडोला बे (फिजी)। भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने अंतिम दौर में 6 अंडर 66 के शानदार स्कोर के साथ यहां फिजी इंटरनेशनल का खिताब जीता लिया, जो उनका यूरोपीय टीम पर पहला खिताब है।
30 साल के भुल्लर इसके साथ ही एशियाई टूर पर भारत के सबसे सफल खिलाड़ी बन गए। वे ऑस्ट्रेलेशिया टूर पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय भी हैं। यह एशियाई टूर पर उनकी 9वीं जीत और कुल 10वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है।
भुल्लर ने अंतिम दौर में 5 बर्डी, 1 ईगल और 1 बोगी से 6 अंडर का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा। भुल्लर ने ऑस्ट्रेलिया के एंथोनी क्वेल को 1 शॉट से पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में 9 अंडर 63 का बेहतरीन कार्ड खेला।
दक्षिण अफ्रीका के अर्नी एल्स (65) और ऑस्ट्रेलिया के बेन कैंपबेल (66) संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। भारत के अजितेश संधू अंतिम दौर में 71 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर रहे। (भाषा)