भारतीय गोल्फर अदिति ने ब्रिटिश ओपन में पहली बार हासिल किया कट
लिथाम सेंट एनेस। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां रिको महिला ब्रिटिश ओपन में पहली बार कट में प्रवेश किया। तीन प्रयास में उन्हें पहली बार सफलता मिली है, वह पिछले दो मौकों पर ब्रिटिश ओपन में कट में जगह नहीं बना पाई थीं।
अदिति लगातार दो दौर में इवन पार 72 के स्कोर से कट में पहुंची। 36 होल में इवन पार के स्कोर से वह संयुक्त रूप से 41वें स्थान पर बनी हुई है।
थाईलैंड की पोर्नानोंग फैटलुम पांच अंडर 67 के कार्ड से 10 अंडर के कुल स्कोर से एकल बढ़त बनाए हैं। (भाषा)