• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dustin Johnson
Written By
Last Updated :आस्टिन , शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (14:58 IST)

विश्व गोल्फ चैंपियनशिप मैचप्ले से बाहर हुए नंबर 1 जॉन्सन

विश्व गोल्फ चैंपियनशिप मैचप्ले से बाहर हुए नंबर 1 जॉन्सन - Dustin Johnson
आस्टिन। दुनिया के नंबर 1 गोल्फर डस्टिन जॉन्सन लगातार दूसरी हार के कारण विश्व गोल्फ चैंपियनशिप मैचप्ले से बाहर हो गए हैं।
 
 
मौजूदा चैंपियन जॉन्सन को बुधवार को ऑस्ट्रिया के बर्न्ड वीसबर्गर ने उलटफेर का शिकार बनाया था। उन्हें अब ऑस्टिन कंट्री क्लब टेक्सास में कनाडा के एडम हैडविन से हार का सामना करना पड़ा।
 
इस हार से जॉन्सन के लिए राउंड रॉबिन चरण के ग्रुप 1 से नॉकआउट दौर में पहुंचना मुश्किल हो गया है, क्योंकि हैडविन और केविन किसनर का इस शीर्ष वरीयता प्राप्त गोल्फर से ऊपर रहना तय है। (भाषा)