रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indore, Dangal, International Wrestling
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (00:11 IST)

इंदौर में कुश्ती लड़ेगी नेपाल की महिला पहलवान

इंदौर में कुश्ती लड़ेगी नेपाल की महिला पहलवान - Indore, Dangal, International Wrestling
इंदौर। 8 अप्रैल को बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में भव्य स्तर पर आयोजित होने वाली सितारा-ए-इंदौर इंटरनेशनल कुश्ती में भाग लेने के लिए रूसी पहलवानों की स्वीकृती प्राप्त हो चुकी है। साथ ही नेपाल की मानसी भी अपने जौहर दिखाने इंदौरी जमीं पर आ रही है।


चंद्रपाल उस्ताद व्यायामशाला व कौटिल्य एकेडमी के तत्वाधान में हो रहे इस भव्य आयोजन मे भारतीय पहलवानों को चुनौती देने के लिए जार्जिया (रूस) के थेडो इबानोइद्ज तथा जूरा अखोबादजे आ रहे हैं। दंगल के संयोजक मानसिंह यादव व आयोजक युसूफ कुरैशी ने बताया की थेडो लगभग 108 किलो वजनी हैं और वह यूरोपियन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान भी है। उनका यह दूसरा भारतीय दौरा है। वह देशभर में मिट्टी की कुश्ती 2016 में भी लड़ चुके है और अजेय रहकर स्वदेश लौटे थे।

वहीं जार्जिया के दूसरे पहलवान जूरा पहली बार भारतीय दौरे पर आ रहे है और वह भी 110 किलो वजनी है। जूरा भी वर्ष 2017 में यूरोपियन चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके है। 19 अप्रैल को वह अन्य प्रदेश में रूस्तमे हिंद कमलजीत पहलवान से मुकाबला करेंगे। इंदौर में भी इन दोनों विदेशी पहलवानों की भिडंत देश के दिगज पहलवानों से कराई जाएगी और जल्द ही इनके प्रतिद्वंदियों का फैसला होगा।

यह दोनों ही पहलवान मिट्टी की कुश्ती से काफी प्रभावित है और 8 अप्रैल को होने वाले दंगल के पूर्व ही देश के विभिन्न स्थानों पर होने वाले दंगलों में शिरकत कर रहे है। आयोजन से जुडे राकेश यादव, अमान मेमन तथा संजय इंगले ने बताया की इन दो पुरुष विदेशी पहलवानों के साथ नेपाल की मानसी भी इस इंटरनेशनल कुश्ती मे विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेंगी।

मानसी की उम्र मात्र 16 वर्ष ही है लेकिन वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर चुकी हैं। हाल ही मे दिल्ली में उन्होंने मास्टर चंदगीराम गोल्ड कप मे अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था और दिल्ली के बाद अब वह इंदौर में दांवपेंच दिखाने आ रही हैं। इस भव्य आयोजन में अनेक भारत व हिन्द केसरी भी शिरकत करने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने का लक्ष्य : मनप्रीत