सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL-11, Kings XI Punjab, Domestic match Indore, Mohali
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 मार्च 2018 (22:38 IST)

आईपीएल-11 में पंजाब चार घरेलू मैच इंदौर, तीन मोहाली में खेलेगा

आईपीएल-11 में पंजाब चार घरेलू मैच इंदौर, तीन मोहाली में खेलेगा - IPL-11, Kings XI Punjab, Domestic match Indore, Mohali
नई दिल्ली। आईपीएल की संचालन परिषद ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घरेलू मैचों के लिए बदलाव करने की अनुमति दे दी है जिसके बाद पंजाब की टीम अपने चार घरेलू मैच इंदौर में और तीन मोहाली में खेलेगी। आईपीएल संचालन परिषद ने मंगलवार को इसके साथ ही प्लेऑफ के स्थल की भी घोषणा कर दी।


बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बताया कि संचालन परिषद की बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि पुणे एलिमिनेटर और क्वालिफायर दो की मेजबानी क्रमश: 23 और 25 मई को करेगा। सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपने चार घरेलू मैच निर्धारित घरेलू स्थल पर खेलने होते हैं। लेकिन पंजाब टीम को चंडीगढ़ हवाईअड्डे के विस्तार की वजह से उसके बंद रहने के कारण कार्यक्रम में बदलाव की अनुमति दी गई है।

चंडीगढ़ हवाई अड्डा 12 से 31 मई तक 20 दिनों के लिए और अप्रैल महीने में सभी रविवार को बंद रहेगा। इसके परिणामस्वरूप दिल्ली डेयरडेविल्स का जो पहला घरेलू मैच पंजाब के खिलाफ आठ अप्रैल को होना था, वह अब मोहाली में खेला जाएगा और दिल्ली का बाहरी मैच होगा।

पंजाब की टीम 8 अप्रैल को दिल्ली से मोहाली में, 15 अप्रैल को चेन्नई से मोहाली में और 19 अप्रैल को हैदराबाद से मोहाली में खेलेगी। पंजाब का दिल्ली से मुकाबला 23 अप्रैल को दिल्ली में होगा। इसके अलावा पंजाब 4 मई को मुंबई से इंदौर में, 6 मई को राजस्थान से इंदौर में, 12 मई को कोलकाता से इंदौर में और 14 मई को बेंगलुरु से इंदौर में खेलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी प्रारूप पर बीसीसीआई-आईसीसी आमने सामने