रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian Premier League
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 19 मार्च 2018 (12:16 IST)

किंग्स इलेवन पंजाब के आखिरी 4 घरेलू मैच इंदौर में होंगे

किंग्स इलेवन पंजाब के आखिरी 4 घरेलू मैच इंदौर में होंगे - Indian Premier League
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने किंग्स इलेवन पंजाब के घरेलू मैचों के स्थलों की अदला-बदली की गई है जिससे टीम अपने पहले 3 मैच मोहाली और अंतिम 4 मैच इंदौर में खेलेगी।
 
नई तारीखों के मुताबिक किंग्स इलेवन की टीम मोहाली में 15, 19 और 23 अप्रैल को इंदौर की जगह मोहाली में खेलेगी। इस फैसले से इंदौर को फायदा होगा और उसके खाते में 4 मैचों का आयोजन आया है, जो 4, 6, 12 और 14 मई को खेले जाएंगे। तिथियों में यह बदलाव इसलिए किया गया है, क्योंकि चंडीगढ़ हवाई अड्डा 12 मई से नवीनीकरण के काम के कारण बंद रहेगा और ऐसे में टीम को लॉजिस्टिक समस्या का सामना करना पड़ सकता था।
 
बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य सीके खन्ना ने कहा कि अगर किंग्स इलेवन मई में चंडीगढ़ में अपने घरेलू मैच खेलती तो टीम को लॉजिस्टिक समस्या का सामना करना पड़ता इसलिए आईपीएल संचालन परिषद ने इंदौर और मोहाली के मैचों की अदला-बदली की है। (भाषा)