रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Haryana Steelers beat Dabang Delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (21:41 IST)

Pro Kabbadi League : हरियाणा स्टीलर्स की दमदार जीत, दबंग दिल्ली को 36-33 से हराया

Pro Kabbadi League : हरियाणा स्टीलर्स की दमदार जीत, दबंग दिल्ली को 36-33 से हराया - Haryana Steelers beat Dabang Delhi
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League 8) के 68वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को 36-33 से हराते हुए दमदार जीत दर्ज की। मैच के 29वें मिनट में एक बार फिर वो ही हुआ जो कल बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच मैच के दौरान हुआ था।

पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने 19-11 से बढ़त बनाई। संदीप नरवाल ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपने रेडर्स के दम पर मैच में वापसी की और इसी वजह से वो दबंग दिल्ली को ऑल आउट करने के करीब आए। संदीप नरवाल ने एक बार टीम को बचाया, लेकिन अंत में हरियाणा स्टीलर्स को दिल्ली को ऑल आउट करने में कामयाबी मिली।

विकास कंडोला ने अहम मौके पर बोनस के साथ एक टच पॉइंट हासिल किया और फिर टैकल में नीरज नरवाल को भी आउट किया और हरियाणा ने करीबी अंतर से इस मैच को जीत लिया। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को मैच से 5 अंक मिले और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को सिर्फ एक पॉइंट मिला। यह इस सीजन में हरियाणा की 5वीं जीत है और दिल्ली की यह तीसरी हार है।
ये भी पढ़ें
भारत के पूर्व फुटबॉलर और मशहूर कोच सुभाष भौमिक का 72 वर्ष की उम्र में निधन