• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Patna pirates registeres thumping victory against Puneri Paltan
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (14:11 IST)

Pro Kabaddi League: पटना को मिली पुनेरी के खिलाफ बड़ी जीत

Pro Kabaddi League: पटना को मिली पुनेरी के खिलाफ बड़ी जीत - Patna pirates registeres thumping victory against Puneri Paltan
बेंगलुरू:पहले हाफ में एक समय पांच अंकों के पीछे चल रही तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने दूसरे हाफ में अपने आलराउंड प्रदर्शन के दम पर शेरेटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरू में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 17वें मैच में मंगलवार को पुनेरी पल्टन को 38-26 से हरा दिया। दूसरे हाफ में पटना ने पल्टन को दो बार आलआउट किया।
राहुल चौधरी 10 मिनट बाद ही सब्सीट्यूट कर दिए गए। उनके अलावा भी पल्टन का कोई भी रेडर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका औऱ इस तरह टीम को दूसरी हार मिली। पटना की ओर से सचिन तंवर ने सुपर-10 लगाया लेकिन पल्टन की ओर से मोहित गोयत सात अंकों के साथ सबसे सफल खिलाड़ी रहे। शोमैन चौधरी चार रेड से एक अंक लेकर 15 मिनट बाहर ही बैठे रहे।
दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। पटना की टीम दो जीत और एक हार से 11 अंक लेकर 12 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। पल्टन के खाते में पांच अंक हैं। उसे भी एक मैच में जीत और दो में हार मिली है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
12 दिनों में एशेज गंवाई इंग्लैंड ने, वॉन ने कसा तंज तो बॉथम हुए शर्मिंदा