शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Basking on Defence Bengaluru Bulls defeats Tamil Thalivas
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 दिसंबर 2021 (13:39 IST)

Pro Kabaddi League: मजबूत डिफेंस के दम पर बुल्स ने थलाइवाज को दी मात

Pro Kabaddi League: मजबूत डिफेंस के दम पर बुल्स ने थलाइवाज को दी मात - Basking on Defence Bengaluru Bulls defeats Tamil Thalivas
बेंगलुरू:जिस डिफेंस के कारण बेंगलुरू बुल्स को अपने पहले मैच में यू मुम्बा के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था, उसी ने शानदार वापसी करते हुए शेरेटन ग्रैंड में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को अपनी टीम को तमिल थलाइवाज के खिलाफ शानदार जीत दिलाई।
बुल्स ने यह मैच 38-30 के अंतर से जीता। इस मैच में कुल 26 टैकल प्वाइंट बने। इसमें 14 बुल्स के नाम रहे जबकि थलाइवाज के डिफेंडरों के नाम 12 टैकल रहे। दोनों टीमों का यह दूसरा मैच था। थलाइवाज ने जहां तेलुगू टाइटंस के साथ टाई खेला था वहीं बुल्स को अपने पहले मैच में यू मुम्बा के हाथों हार मिली थी।
बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत इस मैच से नौ अंक बना सके जबकि चंद्रन रंजीत ने साच अंक बनाए। थलाइवाज की ओर से भवानी राजपूत 8 अंकों के साथ सबसे सफल रेडर रहे। इस मैच में दोनों टीमों के एक-एक डिफेंडर ने हाई-5 हासिल किया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
संन्यास के बाद भज्जी ने खोले राज, मंकीगेट से लेकर बेस्ट कप्तान पर दिया जवाब