शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. प्रो कबड्डी लीग 2021
  4. Gujarat and Delhi ends even stevens in Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (14:09 IST)

Pro Kabaddi League: नवीन एक्सप्रेस ने दिल्ली को हार से बचाया, गुजरात से खेला टाई

Pro Kabaddi League: नवीन एक्सप्रेस ने दिल्ली को हार से बचाया, गुजरात से खेला टाई - Gujarat and Delhi ends even stevens in Pro Kabaddi League
बेंगलुरू: नवीन एक्सप्रेस नाम से मशहूर हो चुके युवा रेडर नवीन कुमार ने अंतिम रेड पर एक अंक लेते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 13वें मैच में रविवार को दबंग दिल्ली केसी को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ हार से बचा लिया। नवीन की अंक की बदौलत दिल्ली ने गुजरात को 24-24 से टाई पर रोक दिया।
नवीन ने एक ऐसे मुकाम पर अपनी टीम के लिए अंक बटोरा जब वह डू ओर डाई रेड पर थे औऱ उनकी पीछे चल रही थी। इस मैच में सिर्फ एक बार आउट होने वाले नवीन ने कुल 11 अंक अपनी झोली में डाले औऱ गुजरात के राकेश नरवाल (9 अंक) तथा राकेश सुंगरोया (5 अंक) की मेहनत पर पानी फेर दिया।

दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। दिल्ली ने इससे पहले के दोनों मुकाबले जीते थे जबकि गुजरात को एक मैच में जीत और एक में हार मिली थी। अंक तालिका की बात की जाए तो 12 टीमों के बीच दिल्ली 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। गुजरात नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंज चुका है।
आज के मैच की खास बात यह रही कि राष्ट्रीय महिला कबड्डी टीम खेल का लुत्फ लेने औऱ पुरुष खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए फैन वाल का हिस्सा बनी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या विराट विवाद पर गांगुली के पक्ष में हैं पूर्व कोच शास्त्री? दिया यह बयान