रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. four indian boxers in the world youth championship semi finals
Written By
Last Modified: बुडापेस्ट , मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (14:01 IST)

भारत की चार महिला मुक्केबाज विश्व युवा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

भारत की चार महिला मुक्केबाज विश्व युवा चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में - four indian boxers in the world youth championship semi finals
बुडापेस्ट। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने विश्व युवा चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और चार ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के कर लिए। जानी (60 किलो), साक्षी (57 किलो) , आस्था पाहवा (75 किलो) और अनामिका (51 किलो) ने अपने अपने वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
जानी ने चीन की चेन यिबिंग को 5-0 से मात दी जबकि साक्षी ने रूस की वालेरिया रोडियोनोवा को इसी अंतर से हराया। आस्था ने बंटे हुए फैसले पर अल्बानिया ई सेलाज को हराया और अनामिका ने इटली की मार्तिना ला पियाना को मात दी।
 
एशियाई स्वर्ण पदक विजेता मनीषा और रजत पदक विजेता अंकित खताना पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईसीसी ने मुनावर का पता लगाने के लिए सट्टेबाजी विश्लेषण कंपनी की मदद ली