अफ्रीका में फुटबॉल की वापसी में Coronavirus ने डाला खलल
केपटाउन। अफ्रीकी देश जाम्बिया की शीर्ष घरेलू फुटबॉल प्रतियोगिता से जुड़े 50 खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित मिलने के बाद लीग शुरू होने के 2 सप्ताह के बाद इसे रोकना पड़ेगा। जाम्बिया फुटबॉल संघ ने शुक्रवार को कहा कि टीमें इसके प्रसार को रोकने के उपायों को ठीक से लागू करने में विफल रही जिसकी वजह से ऐसा हुआ। 18 जुलाई को शुरू हुई लीग का सत्र 6 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।
इस घोषणा के बाद अफ्रीका के अन्य देशों में लीग टूर्नामेंट के शुरू होने पर सवाल उठ रहे हैं। अफ्रीकी महाद्वीप के अधिकांश हिस्सों में कोरोनावायरस महामारी संक्रमण शुरुआती चरण में है। ऐसे में पहले से अव्यवस्थित और आर्थिक तंगी का सामना कर रहे फुटबॉल संघों के लिए सैकड़ों खिलाड़ियों और अधिकारियों का वायरस जांच करना चुनौती की तरह होगा।
जाम्बिया खेल को फिर से शुरू करने वाला दक्षिणी अफ्रीका में पहला था। उत्तरी अफ्रीका में मोरक्को ने खेल शुरू कर दिया जबकि मिस्र भी इसके लिए तैयार है। (भाषा)