सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ian Botham was made a member of the House of Lords
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (14:23 IST)

इयान बॉथम को ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ का सदस्य बनाया गया

England
लंदन। इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम को ब्रिटिश संसद में ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ का सदस्य बनाया गया। वह सरकार द्वारा ‘हाउस ऑफ लार्ड्स’ (उच्च सदन) के लिए चुने गए 36 नए दिग्गजों में शामिल हैं। 
 
पूर्व कप्तान बॉथम ने इंग्लैंड के लिए 1977 और 1982 के बीच 102 टेस्ट मैच खेले थे और वह ब्रेक्सिट के समर्थक हैं। 64 साल के खिलाड़ी को 2007 में चैरिटी और क्रिकेट में सेवाओं के लिए ‘नाइटहुड’ से सम्मानित किया गया था। 
 
इंग्लैंड की महिला टीम की पूर्व कप्तान रशेल हेहो-फ्लिंट के 2011 में चुने जोन के बाद ‘पीयरेज’ से नवाजे जाने वाले वह पहले क्रिकेटर हैं। वह सदन में ‘क्रासबेंच - स्वतंत्र - पीयर’ के तौर पर बैठेंगे। 
 
संन्यास के बाद वह क्रिकेट मैचों में कमेंटरी के अलावा चैरिटी अभियानों से जुड़ गए, जिसमें ल्यूकीमिया के शोध के लिए फंड जुटाना शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी : गंभीर