रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. I will take full care of social distance on the way to West Indies: Santner
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (15:03 IST)

वेस्टइंडीज जाते समय रास्ते में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखूंगा : सेंटनर

वेस्टइंडीज जाते समय रास्ते में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखूंगा : सेंटनर - I will take full care of social distance on the way to West Indies: Santner
क्राइस्टचर्च। कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनर ने कहा है कि वे अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे। 
 
कोरोनावायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग और आईपीएल खेलने को लेकर सेंटनेर काफी उत्साहित हैं। वे सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिए खेलेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा कि यह रोचक है। मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है। हम सीधे वेस्टइंडीज जाएंगे। अभी पता नहीं कि क्वारंटाइन कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं। 
 
सीपीएल खत्म होने के 9 दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल भी खेला जाएगा। इसमें सेंटनर, केन विलियम्सन, लॉकी फर्ग्युसन और जिम्मी नीशाम भाग लेंगे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
फुटबॉलर प्रभसुखन गिल ने फिट रहने के लिए ‘घर में जिम’ बनाया