• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup Super League will start from the first ODI between England and Ireland
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (20:36 IST)

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले ODI से शुरू होगी World Cup Super League, नए नियम लागू

इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले ODI से शुरू होगी World Cup Super League, नए नियम लागू - World Cup Super League will start from the first ODI between England and Ireland
साउथम्पटन। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण चार महीने से बंद पड़े क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हो चुकी है। अब इंग्लैंड वनडे में भी उतरने जा रहा है, वह भी नए नियम के साथ।विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार को होने वाले पहले वनडे से 'क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग' की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जाएगी।
 
वर्ल्ड कप सुपर लीग भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी। सुपर लीग में 13 टीमें उतरेंगी। लीग की शीर्ष 7 टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे।

लीग के दौरान हर टीम घर और विदेशी जमीन के आधार पर 4-4 सीरीज खेलेंगी। टीम को जीत के लिए 10 अंक और कोई परिणाम तथा टाई होने पर 5 अंक दिए जाएंगे। सुपर लीग में सभी सीरीज 3 मैच की होंगी।
 
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ्रंट फुट नो बॉल की निगरानी ख़ास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा। सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा। लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे।
आयरलैंड की टीम इंग्लैंड में पहुंच कर अपना क्वारंटीन समय गुजार चुकी है और इस वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज के तीन मैच 30 जुलाई, एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे।

विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने बल्लेबाज जो डेनली को इस सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिए गए थे। डेनली को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में भी नहीं रखा गया है।
 
ऑलराउंडर मोइन अली की सीरीज में उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्पटन में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। तीनों मैच दिन-रात्रि के होंगे। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्राम दिया गया है।
 
इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल।
 
आयरलैंड टीम : एंड्र्यू बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोर्कन टकर, मार्क एडेयर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बोयड रैनकिन।
ये भी पढ़ें
वैसिल इवानचुक से भी हारे विश्वनाथन आनंद, 8 हार के साथ टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन