शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 183 runs against Pakistan in Asia Cup, Kohli's best innings: Gambhir
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अगस्त 2020 (15:31 IST)

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी : गंभीर

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी : गंभीर - 183 runs against Pakistan in Asia Cup, Kohli's best innings: Gambhir
मुंबई। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 एशिया कप में विराट कोहली द्वारा खेली गई 183 रन की पारी को तीनों प्रारूपों में भारतीय कप्तान की सबसे शानदार पारी करार दिया। 
 
ढाका में जीत के लिए 330 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कोहली ने 148 गेंद की पारी में 22 चौके और एक छक्के की मदद से 183 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी। 
 
इस मैच में खाता खोलने में नाकाम रहे गंभीर ने कहा, ‘विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों में कई अविश्वसनीय पारियां खेली हैं, लेकिन यह (183) हर दृष्टिकोण से उनकी सबसे शानदार पारी है।’ 
 
स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘बेस्ट ऑफ एशिया कप वाच एलोंग’ में गंभीर ने कहा, ‘हम 330 का पीछा कर रहे थे और भारतीय टीम ने खाता खोले बगैर विकेट गंवा दिया था। उस समय वह इतना अनुभवी भी नहीं था और फिर 330 में से अकेले 183 रन बनाना बेहद ही खास था।’ 
 
उस मैच में पाकिस्तान के पास मोहम्मद हफीज, उमर गुल, एजाज चीमा, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और वहाब रियाज जैसे अनुभवी गेंदबाज थे। कोहली ने पाकिस्तानी आक्रमण की घज्जियां उड़ा दी थी। गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद यह (183) विराट कोहली की सबसे बड़ी पारी में से एक है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंकीगेट के बाद वापस आते तो लोगों की नजर में गलत साबित होते : कुंबले