• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Craig McDermott's son Alister said goodbye to cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (17:33 IST)

क्रेग मैकडरमोट के बेटे एलिस्टर ने क्रिकेट को अलविदा कहा

क्रेग मैकडरमोट के बेटे एलिस्टर ने क्रिकेट को अलविदा कहा - Craig McDermott's son Alister said goodbye to cricket
मेलबर्न। लगातार चोटों से आजिज आ चुके क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज क्रेग के बेटे एलिस्टर मैकडरमोट ने महज 29 वर्ष की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैकडरमोट ने 2009 में 18 वर्ष की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 2011 में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के करीब पहुंचा।


अपनी टीम के साथ शेफील्ड शील्ड और वनडे खिताब जीतने के अलावा वह बिग बैश लीग के दूसरे सत्र में खिताब जीतने वाली ब्रिसबेन हीट टीम का भी हिस्सा रहा। यह सब उसने 22 वर्ष की उम्र से पहले ही हासिल कर लिया। इसके बाद चोटों का असर उसके कैरियर पर पड़ा जिसकी वजह से उसे एक बार वापसी के बाद अब संन्यास लेना पड़ा।

उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘पिछले सत्र के शुरुआती 7 महीने मेरे लिए चुनौतियों से भरे थे। यह मेरे करियर के लिए मानसिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण समय था। मैं लगातार चोटों से जूझता रहा।’ उसने कहा कि अब परिवार के साथ समय गुजारने के अलावा वह क्रिकेट कोचिंग के व्यवसाय पर फोकस करेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL में फंसा नया पेंच, UAE में आयोजन को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल