शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chinese high jump athlete Chiang retired at the age of 28
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (15:26 IST)

चीन के ऊंची कूद के एथलीट च्यांग ने 28 साल की उम्र में संन्यास लिया

चीन के ऊंची कूद के एथलीट च्यांग ने 28 साल की उम्र में संन्यास लिया - Chinese high jump athlete Chiang retired at the age of 28
शंघाई। चीन के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता ऊंची कूद के एथलीट च्यांग गुवोवेइ ने 28 साल की उम्र में संन्यास लेकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया।
 
अपने खास अंदाज में जश्न मनाने के लिए मशहूर च्यांग ने बीजिंग 2015 की विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। 
 
उन्होंने लंदन 2012 और रियो 2016 ओलंपिक खेलों में भी हिस्सा लिया था। 
 
च्यांग ने ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क वीबो पर अपने 34 लाख फालोअर्स से कहा, ‘मुझे खेद है, मैं अब आगे कूद नहीं लगाऊंगा। मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
विजेंदर को साल के आखिर में फिर से रिंग में लौटने की उम्मीद