1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. china has sent pakistan masks made out of underwear claim pakistan news channel
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (19:25 IST)

चीन ने पाकिस्तान को लगाया चूना, भेजे अंडरगारमेंट से बने मास्क

पूरी दुनिया इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है और ऐसे समय चीन अपने व्यापारिक मंसूबों को पूरा करने में लगा हुआ है। खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से आ रही है। जहां समाचार चैनलों के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान को चूना लगा दिया।
 
पाकिस्तानी समाचार चैनलों के अनुसार चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान में मास्क की भारी मांग को देखते हुए एन-95 से की जगह अंडरगारमेंट से बने मास्क भेज दिए।
ये मास्क कोरोना संक्रमण को रोकने में सक्षम नहीं थे। अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने इन मास्क का प्रयोग करने से मना कर दिया।
 
चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान को ही महामारी के नाम पर धोखा दे दिया। इस खबर के समाचार चैनलों पर आने के बाद पाकिस्तान के लोग भड़क गए।
 
यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा किया है। यूरोप के कई देश भी चीन के मास्क को लेकर शिकायत कर चुके हैं।
 
ऐसे समय जब दुनिया के कई देश कोरोना वायरस से लड़ रही है, चीन मानवता को छोड़कर व्यापारिक हितों को साधने में लगा हुआ है। खबरों के अनुसार चीन में बड़े पैमाने पर मास्क बनाकर दुनिया देशों को निर्यात किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Ground Report : नीमच में पैदा हो सकता है दवाइयों का संकट