• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil, America, Football
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (18:42 IST)

दोस्ताना मुकाबले में ब्राजील की मेजबानी करेगा अमेरिका

दोस्ताना मुकाबले में ब्राजील की मेजबानी करेगा अमेरिका - Brazil, America, Football
वाशिंगटन। कोनकाकाफ गोल्ड कप के सेमीफाइनल में जमैका से हार का सामना करने वाली अमेरिकी टीम आठ सितंबर को एक दोस्ताना मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन ब्राजील की मेजबानी करेगी।
        
गत बुधवार को जमैका से शिकस्त झेलने वाली अमेरिकी टीम पांच बार की विश्वकप चैंपियन ब्राजील के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलेगी जो कि मेसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ष 2009 के बाद यह दोनो टीमों के बीच पांचवी भिडंत है और ओवरऑल 18वां मुकाबला होगा। 
 
मेरीलैंड में लेंडओवर के फेडएक्स फील्ड में वर्ष 2012 में दोनों के बीच हुए मुकाबले में ब्राजील ने 4-1 से जीत दर्ज की थी। सितंबर में होने वाला मुकाबला अमेरिका का विश्व की किसी टॉप दस टीमों के खिलाफ होने वाला इस वर्ष का तीसरा मैच होगा।
 
जून महीने में अमेरिका ने छठी रैंक की टीम हॉलैंड को 4-3 से तथा शीर्ष रैंक और गत विश्वकप चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हराया था।(वार्ता)